ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारआधार कार्ड को आज से स्पेशल ड्राइव

आधार कार्ड को आज से स्पेशल ड्राइव

किशनगंज | जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है या आधार कार्ड बनाने में

आधार कार्ड को आज से स्पेशल ड्राइव
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 19 Jan 2021 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज | जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है या आधार कार्ड बनाने में कोई परेशानी हो तो वे सीधे डाकघर पहुंचे। यहां आपका आधार कार्ड तुरंत बन जाएगा। दरअसल आधार कार्ड के लिए मुख्य डाकघर सहित जिले के तीन डाकघर में स्पेशल ड्राइव चलाया शुरु होगा। जो आज यानि 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत डाकघर में स्थित आधार सेंटर में आधार कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। सिर्फ आधार कार्ड में किसी तरह की सुधार कराने पर ही चार्ज लगेगा। अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, फोटो में सुधार करवाना चाहते हैं तो उसे शुल्क जमा करना पड़ेगा। वहीं जिनका बायोमैट्रिक अपडेट करवाना हो तो उसे शुल्क देना पड़ेगा। यह जानकारी देते मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर सुबोल सिंह ने बताया कि मुख्य डाकघर, बाजार डाकघर व बहादुरगंज डाकघर में आधार कार्ड का अभियान चलेगा। इसके अलावा मुख्य डाकघर सहित चार डाकघरों में चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर में भी 19 से 21 तक स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। जिसमें लोगों को मोबाइल रिचार्ज, एलआईसी प्रीमियम, डिश टीवी, टाटा स्काई रिचार्ज का लाभ मिलेगा। अभी जिले में चार डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा मिल रही है। जिसमें मुख्य डाकघर किशनगंज, बाजार डाकघर, बहादुरगंज व ठाकुरगंज शामिल है। इन चारों जगहों पर स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। सहायक डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के तहत आधार सेंटर व कॉमन सर्विस सेंटर में कम से कम 50 ट्रांजेक्शन प्रतिदिन करने का लक्ष्य दिया गया है। इन्होंने बताया कि अभी कॉमन सर्विस सेंटर में सिर्फ रिचार्ज व प्रीमीयम जमा करने की सुविधा दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें