ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअबतक 32 हजार खेसरा का सर्वेक्षण पूरा

अबतक 32 हजार खेसरा का सर्वेक्षण पूरा

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 के तहत संचालित सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की प्रक्रिया किशनगंज अंचल में शुरू कर दी गई है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने गुरूवार को बताया कि सदर...

अबतक 32 हजार खेसरा का सर्वेक्षण पूरा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 02 Nov 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 के तहत संचालित सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की प्रक्रिया किशनगंज अंचल में शुरू कर दी गई है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने गुरूवार को बताया कि सदर अंचल के तहत 87 मौजा के सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। जिसमें से अब तक 17 मौजा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए 17 अमीन कार्यरत हैं। कुल 87 मौजा के अन्तर्गत 65 हजार 915 पूराना खेसरा का सर्वेक्षण किया जा रहा है। अब तक 32 हजार खेसरा के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने कहा कि किशनगंज जिले में बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, ठाकुरगंज एवं पोठिया अंचल का काम प्रक्रियाधीन है। नया सर्वेक्षण के तहत तकरिबन 2 लाख खेसरा दर्ज होने की संभावना है। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए हर एक पंचायत के हर एक गांव में अमीन पहुंच रहे हैं और सर्वे के कार्य में लगे हुए हैं। सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। श्री रंजन ने कहा कि अब तक नोनिया, बसंतपूर मड़वा टोला, बसंत पूर, फुलबाड़ी, कठलिया भाग, पोरलाबाड़ी, दौला, बलिया, मंझौक, लालबाड़ी, बरारो, घाट बाबन टोली, मोहम्मदपूर, पिछला, जियागाछी, बस्ताडांगी में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वही बाढ़ के कारण सर्वे के कार्य में थोड़ा विलंब हुआ था। इस दौरान करीब एक माह तक कार्य बाधित रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें