किशनगंज। संवाददाता
अवैध इंट्री को रोके जाने को लेकर ओवर लोड ट्रकों के विरुद्ध अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर रविवार की शाम एनएच 27 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने ओवरलोड के खिलाफ एनएच 27 स्थित खगड़ा चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रकों के कागजात, ओवरलोड, चालान आदि की जांच की गई। अधिकारियों को जांच करता देख ट्रक चालकों के साथ-साथ इंट्री माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान दो अलग जगह पर दो कोयला , चार बालू, एक नकली डीजल लोडेड कंटेनर जब्त किया गया। डीजल बंगाल के गवालपोखर से लाया जा रहा था। इस अभियान की भनक लगते ही कई ओवरलोड वाहनों को इंट्री माफियाओं ने बंगाल सीमा पर लाइन होटलों में खड़ा कर दिया। देर रात तक अभियान के चालू रहने के कारण एनएच पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया था। जब्त सभी ओवरलोड वाहनों को टाउन थाना के हवाले कर दिया गया। सोमवार को डीटीओ रविन्द्र नाथ गुप्ता ने सभी ट्रक चालकों के कागजातों की जांच कर जुर्माना किया। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि इंट्री माफिया अब चेत जाएं।ओवर लोड ट्रकों को सीमा पार कराने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। इंट्री माफिया जो बंगाल के लाइन होटल में बैठकर ओवर लोड ट्रकों को सीमा पार कराते है उन पर भी नजर है। उन्होंने कहा कि डीजल की जांच एमओ के द्वारा कराए गई। जिसमें मिलावट पाया गया। प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उक्त वाहन में करीब 22 सौ लीटर डीजल जब्त किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।