ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारश्याम महोत्सव संपन्न

श्याम महोत्सव संपन्न

हुई पुष्प की होली, भजन पर खुब झूमे श्रोता

श्याम महोत्सव संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 17 Feb 2020 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शोभायात्रा के साथ श्याम महोत्सव संपन्न

हुई पुष्प की होली, भजन पर खुब झूमे श्रोता

देर रात तक जमे रहे श्रद्धालु

जय श्री श्याम व हारे के सहारे के जयकारे से पूरा शहर होता रहा गुंजायमान

बाबा श्री श्याम प्रभु खाटूवाले के दर्शन को पहुंचे डीएम हिमांशु शर्मा व

डीएसपी अजय कुमार झा

श्याम महोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट, श्री

श्याम युवा मंडल एवं महिला मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों की अहम भूमिका

रही

किशनगंज। एक संवाददाता

शहर के तेघरिया धाम श्री श्याम मंदिर में आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम

प्रभु खाटूवाले का 23 वार्षिक महोत्सव रविवार को शहर में शोभायात्रा

निकलने के साथ संपन्न हो गया। शहर के तेघरिया धाम महोत्सव स्थल से

प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस महोत्सव

स्थल पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान जय श्री श्याम व हारे के सहारे के

जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। इसके पहले श्री श्याम मंदिर में

बाबा श्री श्याम प्रभु खाटूवाले का भव्य दरबार सजाया गया जहां ज्योत

दरबार में भक्तों ने बाबा का दर्शन किया व ज्योत लिया। इस अवसर पर भजन

कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन हुआ। जिसमें पुष्प की होली खेली गई और होली

का धमाल कार्यक्रम हुआ। इसमें भक्तों ने खूब आनंद उठाया। इसके बाद बाबा

श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की पूजा-अर्चना व आरती हुई। इसके पहले शनिवार

की देर रात तक महोत्सव में श्री श्याम प्रभु खाटूबाले बाबा का दर्शन करने

के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस मौके पर भजन कलाकार संजू शर्मा,

परविन्दर पलक एवं सागर शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की। प्रस्तुति देकर

भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक भजनों के सागर में भक्त गोता

लगाते रहे। महोत्सव में बाबा श्री श्याम प्रभु खाटूवाले का दर्शन करने

डीएम हिमांशु शर्मा, डीएसपी अजय कुमार झा, सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी

सहित कई गणमान्य लोग भी पहुंचे थे। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम

सेवा समिति ट्रस्ट, श्री श्याम युवा मंडल एवं महिला मंडल के पदाधिकारी व

सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस दौरान दो दिनों तक श्री श्याम महोत्सव में

श्यामप्रेमियों में उत्साह व भक्ति का माहौल बना रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें