पंचायती राज विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोचाधामन प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से विभिन्न योजना ओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली । कोचाधामन प्रखंड के आरटीपीएस भवन में चल रहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बीडीओ मो. सिकंदर आलम सहित क्षेत्र के कई मुखिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बीडीओ मो. सिकंदर आलम व बीपीआरओ ललित कुमार विश्वास ने बताया कि विभाग के सचिव ने सात निश्चय योजना की समीक्षा की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत कार्यालय का प्रबंधन/पंचायत सरकार भवन का प्रबंधन, पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की नई व्यबस्था, 15 अगस्त 2019 के पहले सभी पंचायतो में आरटीपीएस केंद्र की स्थापना, ग्राम पंचायत की स्थायी समिति की बैठक, सात निश्चय योजना के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन की अद्यतन स्तिथि, पंचायत निश्चय सॉफ्ट में डाटा प्रविष्टि की समीक्षा व अनुश्रवण व्यबस्था तथा नियुक्तियों की अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली गई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीडीओ मो. सिकंदर आलम, बीपीआरओ ललित कुमार विश्वास सहित प्रखंड के कई अन्य पदाधिकारी व मुखियागण शामिल हुए।
अगली स्टोरी