ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारआरपीएफ ने दो दिनों में स्टेशनों तथा ट्रेनों से 11 लोगों को बचाया

आरपीएफ ने दो दिनों में स्टेशनों तथा ट्रेनों से 11 लोगों को बचाया

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एनएफ रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ने विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों...

आरपीएफ ने दो दिनों में स्टेशनों तथा ट्रेनों से 11 लोगों को बचाया
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 02 Oct 2021 08:10 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

एनएफ रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ने विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में 27 तथा 28 सितम्बर को चलाए गए विभिन्न जांच अभियान में ट्रेनों तथा स्टेशनों से नाबालिग बच्चे तथा महिला सहित 11 लोगों को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाया। यह जानकारी देते एन एफ रेलवे की सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि 28 सितम्बर धर्मनगर की आरपीएफ टीम ने धर्मनगर रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाए जाने के दौरान घर से भागे करीमगंज, असम तथा उत्तर त्रिपुरा निवासी दो नाबालिग बच्चों को बरामद किया। सुरक्षित अभिरक्षा के लिए बच्चों को चाइल्डलाइन, धर्मनगर (त्रिपुरा)को सुपुर्द कर दिया गया। 27 सितम्बर को ट्रेन सं. 02345 अप (हावड़ा-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल) की आरपीएफ ट्रेन एस्कर्ट पार्टी ने खालागांव, भागलपुर (बिहार) की रहने वाली एक लड़की को बरामद किया। इसकी जानकारी उसके परिवार के सदस्यों को दी गई। उसके बाद पहचान की समुचित प्रक्रिया के उपरांत उसे उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया। 27-28 सितम्बर की रात में आरपीएफ कटिहार की सीआईबी टीम ने कटिहार (पूर्व) की आरपीएफ टीम के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान के दौरान घर से भागे पांच नाबालिग बच्चों को बरामद किया। सभी बच्चे बिहार के अररिया जिले के निवासी हैं। सुरक्षित अभिरक्षा तथा आगे की कार्रवाई के लिए उद्धार किए गए बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन/कटिहार को सुपुर्द कर दिया गया। फिर 27 सितम्बर को कटिहार (पूर्व) की आरपीएफ टीम द्वारा लाभा रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान के दौरान घर से भागे एक नाबालिग बच्चे को बरामद किया। वह किशनगंज जिले का रहने वाला है। सुरक्षित अभिरक्षा तथा आगे की कार्रवाई के लिए उद्धार किए गए बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन/कटिहार को सुपुर्द कर दिया गया। उसी दिन आरपीएफ कटिहार की मेरी सहेली टीम द्वारा कटिहार रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान के दौरान घर से भागी एक नाबालिग बच्ची को बरामद किया। वह पूर्णिया जिले की रहने वाली है।

सुरक्षित अभिरक्षा तथा आगे की कार्रवाई के लिए बरामद किए गए बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन/कटिहार को सुपुर्द कर दिया गया। 27 सितम्बर को एक अन्य घटना में कामाख्यागुड़ी की आरपीएफ टीम ने कामाख्यागुड़ी रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाते समय घर से भागी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया। सुरक्षित अभिरक्षा तथा आगे की कार्रवाई के लिए उसे रेलवे चाइल्ड लाइन/अलीपुरद्वार जंक्शन को सुपुर्द कर दिया गया। सीपीआरओ ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अगस्त के दौरान नाबालिग बच्चे तथा महिला सहित 429 लोगों को बरामद किया गया। जिसमें से 69 लोगों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया गया। एन एफ रेल के आरपीएफ ने इस अवधि के दौरान मानव तस्करी में शामिल 16 लोगों को भी हिरासत में लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें