ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार1.75 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

1.75 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

रविवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कठामठा पंचायत अंतर्गत बरबट्टा हाट स्टेट हाइवे 99 टी 05 से नटवापारा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने...

1.75 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 16 Mar 2020 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कठामठा पंचायत अंतर्गत बरबट्टा हाट स्टेट हाइवे 99 टी 05 से नटवापारा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने किया।

मौके पर आयोजित शिलान्यास सभा को संबोधित करते हुए कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि वर्ष 2014 के विधानसभा उप चुनाव में जब वोट मांगने के लिए आते थे तो ग्रामीणों की मांग थी आजादी के इतने लंबे समय बाद भी सड़क सुविधाओं से महरुम है। तभी मैने वादा किया था कि जीतने के बाद से ही प्रयास जारी रहेगा कि यह सड़क बनाया जाएगा। तभी सीएम नीतीश कुमार से मिलकर नाबार्ड योजना से सड़क की स्वीकृति प्रदान कराते हुए 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 1 करोड़ 85 लाख रुपये से कराया जा रहा है। आने वाले समय में कठामठा पंचायत सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी टोलों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर शहजाद कौसर, कठामठा पंचायत समिति प्रतिनिधि जमील अखतर, पंचायत अध्यक्ष नाजिम अखतर, सांसद प्रतिनिधि जावेद एकबाल उर्फ गामा, बाबर आलम, डब्लू, नूर बाबू, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष तनवीर कमाल, मुनाजिर आलम, आफाक आलम, मिन्हाज आलम, नाजिश अनवर मिन्टु, इन्तेखाब नईमी, तबरेज आलम, नदीम आलम, कैशर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें