ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहाररेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से 16 बोतल शराब जब्त

रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से 16 बोतल शराब जब्त

किशनगंज। रेल थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर से

रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से 16 बोतल शराब जब्त
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 03 Feb 2021 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। रेल थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर से लावारिस अवस्था में पड़ा16 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। कुल 14.500 लीटर विदेशी शराब था। किशनगंज रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि शराबबंदी को और भी कारगर बनाये जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को रेल स्टेशन परिसर स्थित सभी प्लेटफार्म में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 से लावारिस अवस्था में सामाना पड़ा हुआ मिला। पास जाकर देखा तो वहां शराब पड़ा हुआ था। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। बरामद शराब से यह आशंका जतायी जा रही है की ट्रेन से ही शराब को उतारा गया होगा जिसे किसी स्थान में पहुंचाया जाना था। मामले में उत्पाद अधिनियम की विभन्नि धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि कटिहार रेल के एसपी के नर्दिेश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बिहार जाने वाली ट्रेनो में भी तलाशी ली जा रही है। यहां बता दें कि इससे पूर्व 5 दिसंबर को भी चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर 9 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें