ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमतदाता सूची के प्रारुप का हुआ प्रकाशन

मतदाता सूची के प्रारुप का हुआ प्रकाशन

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची...

मतदाता सूची के प्रारुप का हुआ प्रकाशन
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 09 Nov 2022 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है। अब नए मतदाता निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। 18 वर्ष की अर्हता प्राप्त कर चुके युवा व युवती ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन देकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए अब अर्हता तिथि में संशोधन कर चार अर्हता तिथि तय की गयी है। जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर रखी गयी है। अब इन तिथियों में 18 वर्ष पूरा कर चुके मतदाता निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एडीएम अनुज कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्वाचक सूची के प्रारुप प्रकाशन सहित इसके अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया है। दावा व आपत्ति देने की तिथि 9 नवंबर 22 से 8 दिसंबर 22 तक रखी गयी है। मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, हटाने सहित अन्य प्रक्रिया के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसके लिए 12 व 13 नवंबर, 3 व 4 दिसंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा। जिसमें सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ के द्वारा आवेदन लिया जाएगा। दावा व आपत्ति का निष्पादन 26 दिसंबर तक किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची की तैयारी की प्रक्रिया में संशोधन करने के बाद चार 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर अर्हता तिथियों का निर्धारण किया गया है। इसके आधार पर अर्हता रखनेवाले व्यक्ति निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं। पुनरीक्षण के समय पहले भी आवेदन दिया जा सकता है। लेकिन वैसे आवेदनों का निष्पादन सतत प्रक्रिया के तहत संबंधित अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निष्पादन किया जाएगा। इसके आधार पर निर्वाचक सूची का पूरक सूची तैयार किया जाएगा। नए प्रारुप में आयु के स्थान पर अब जन्म तिथि अंकित किया जाना आवश्यक होगा। इन्होंने बताया कि अर्हता के लिए निर्धारित चार तिथियों तथा निर्वाचक सूची की तैयारी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न प्रयोजनों के लिए निर्धारित प्रपत्रों प्रपत्र 6, 7 व 8 में भी संशोधन किया गया है। जिसमें प्रारुप 6 नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र, प्रारुप 7 विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने, हटाने के प्रस्ताव के लिए आवेदन पत्र, प्रारुप 8 विद्यमान निर्वाचक नामावली, ईपीआईसी प्रतिस्थापन, दिव्यांगजन, चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार, निवास स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र व प्रारुप 6 ख निर्वाचक नामावली अधिप्रमाणन के परियोजन के लिए आधार संख्या की सूचना का पत्र। इन्होंने बताया कि बिहार में ईरो नेट वर्जन 2.0 का प्रारंभ बुधवार से प्रारुप के प्रकाशन के साथ किया गया है। पूर्व में ईरो नेट वर्जन 1.0 कार्यरत था। पूरे देश में चार राज्यों में इरोनेट वर्जन 2.0 प्रारंभ किया गया है। जिसमें बिहार भी शामिल है। इस प्रक्रिया में एनवीएसपी पोर्टल पर स्टेप बाय स्टेप प्रविष्टि की सुविधा दी गयी है। गरुदा ऐप के माध्यम से अधिकांश आवेदन लिए जाने का निर्देश है। भीएचए वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से भी आवेदन देने का प्रावधान है। निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा का संग्रहण के लिए एक नया प्रपत्र 6 बी शामिल किया गया है। यह नियम एक अगस्त 22 से लागू है। एसडीएम अमिताभ गुप्ता ने कहा कि नये प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया है। एक महीने तक समय है। नये मतदाता अपना नाम निर्वाचक सूची में जुड़वाने के लिए आगे आएं। इन्होंने कहा कि वोटर कार्ड से आधार लिंक का भी काम चल रहा है। अब तक चारों विधानसभा में 64 प्रतिशत आधार संग्रहण का काम पूरा हो गया है। जिसमें बहादुरगंज में 68 प्रतिशत, ठाकुरगंज में 72 प्रतिशत, किशनगंज में 50 प्रतिशत व कोचाधामन में 66 प्रतिशत आधार संग्रहण पूरा हो चुका है।

चारों विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

निर्वाचन क्षेत्र महिला पुरुष अन्य कुल

बहादुरगंज 144279 153933 12 298224

ठाकुरगंज 143846 153707 4 297557

किशनगंज 150696 154392 22 305110

कोचाधामन 124490 132811 12 257313

कुल 563311 594843 50 1158204

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें