ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारभटक कर आये बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

भटक कर आये बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के डेमार्केट चौक में गुरुवार को भटक कर आये...

भटक कर आये बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 03 Sep 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। संवाददाता

किशनगंज शहर के डेमार्केट चौक में गुरुवार को भटक कर आये एक बच्चे को पुलिस ने बरामद किया। इसकी सूचना चाइल्ड लाइन की टीम को दी गई। पुलिस के द्वारा बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया। बच्चा जनता हाट का रहने वाला बताया जाता है। वह जनता हाट से दिल्ली जाने के लिए घर से भागकर किशनगंज आया था। घर से निकलने की खबर घर के किसी भी सदस्य को नहीं दी गई थी। बच्चा जैसे ही टेम्पु से डेमार्केट में उतरा होमगार्ड जवान की नजर बच्चे पर पड़ी। बाद में बच्चे से पूछने पर उसने पुलिस को पूरी जानकारी दी। वही होमगार्ड के जवान की सक्रियता से बच्चे को बाहर जाने से बचा लिया गया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह घर में किसी को बिना बताए दिल्ली जाने के लिए निकला था। वह घर वालों की नजरों से बचते-बचाते किशनगंज पहुंचा था। इधर चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस के सहयोग से बच्चे के अभिभावकों से सम्पर्क साध रही है। बच्चे को उसके अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा।