ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपौधरोपण से होगा पर्यावरण का संरक्षण

पौधरोपण से होगा पर्यावरण का संरक्षण

शुक्रवार को बहादुरगंज के स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में स्काउट गाइड के समापन समारोह में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को विधायक तौसीफ आलम के हाथों प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस मौके पर स्थानीय...

पौधरोपण से होगा पर्यावरण का संरक्षण
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 22 Dec 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को बहादुरगंज के स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में स्काउट गाइड के समापन समारोह में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को विधायक तौसीफ आलम के हाथों प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक श्री आलम ने स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इसके बाद विधायक श्री आलम ने स्कूल में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक श्री आलम ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्ष लगाया कम जाता है और काटा अधिक जा रहा है। इससे ग्लोबल वार्मिंग का भी खतरा बढ़ा है। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने की अपील की। विधायक श्री आलम ने छात्रों से भी कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। विधायक श्री आलम ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ने समाज व परिवार के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर अंचलाधिकारी सैदुल हक, बहादुरगंज थाना प्रभारी महफूज आलम, जदयु जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हसन अंजुम किगं, तबरेज हाशमी, सिकंदर महमूद आलम, आफाक मास्टर, कैयुम मास्टर, असलम फैयाज सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें