ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारशहर में जाम की समस्या से लोग परेशान

शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान

एनएच-31 पर भी लग रही है जाम

शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 30 Sep 2020 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान

एनएच-31 पर भी लग रही है जाम

सड़क किनारे वाहन खड़ी होने, संकरी सड़क होने व अतिक्रमण की वजह से लग रही है जाम

किशनगंज। संवाददाता

किशनगंज शहर में इन दिनों जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। शहर का

चांदनी चौक, नेमचंद रोड, लोहारपट्टी रोड, धरमशाला रोड, डेमार्केट, फल

चौक, महावीर मार्गस, चूड़ीपट्टी में बुधवार को भी जाम लगी रही। हालांकि

शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती है। जाम लगते ही पुलिस

बल सक्रिय हो जाते हैं व जाम हटाने की कोशिश में जुट जाते हैं। लेकिन शहर

में वाहनों, ई रिक्शा की बढ़ती समस्या, संकरी सड़क, अतिक्रमण जाम की वजह बन

रही है। जाम में फंसे लोग जितेन्द्र ने बताया कि सड़क किनारे छोटे

दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या हो रही है तो वहीं

मो. अकमल ने बताया कि सड़क किनारे खरीददारी करने आये लोग बाइक सड़क के

किनारे लगा देते हैं जो जाम की मुख्य वजह है। शहर में पार्किंग की

व्यवस्था नहीं है इसलिए जाम लगती है। वहीं दूसरी ओर एनएच-31 के सर्विस

रोड में नाला निर्माण होने की वजह से एनएच-31 के फ्लाई ओवर पर ही जाम लग

रही है। सर्विस रोड से जो वाहन गुजरती थी वो अब फ्लाई ओवर से होकर गुजरती

है इसके साथ ही फरिंगगोड़ा तक एनएच31 की जर्जर स्थिति भी जाम की समस्या

उत्पन्न कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें