बिशनपुर। निज संवाददाता
नव वर्ष 2021 का जश्न शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो ने हर्षोल्लास, उमंग व पूरे उत्साह के साथ मनाया । अधिकांश लोगों ने अपने घरों व मंदिरो में पूजा अर्चना कर व अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर नए साल के पहले दिन का शुभारंभ किया । वहीं नववर्ष को लेकर युवाओ में काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से युवाओं की टोली शुक्रवार को नए साल के उपलक्ष्य पर नदी किनारे, किशनगंज,सिल्लीगुड़ी सहीत अन्य पिकनिक स्पॉट पर जा कर नव वर्ष का जश्न मनाया । वहीं कई लोगो ने नव वर्ष के उपलक्ष्य पर अपने घर मे ही विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनो का जमकर लुत्फ उठाते हुए सपरिवार ही नववर्ष का जश्न मनाते हुए नए वर्ष 2021 का शानदार स्वागत किया। वहीं नववर्ष के उपलक्ष्य पर लोगों के द्वारा एक दूसरे को सोशल मीडिया व फोन कॉल के माध्यम से बधाई संदेश देने का सिलसिला दिन भर जारी रहा ।