ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकिशनगंज में आज से बनेगा पासपोर्ट

किशनगंज में आज से बनेगा पासपोर्ट

किशनगंजवासियों प्को पासपोर्ट बनवाने के लिए पूर्णिया व पटना की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। आज से किशनगंज मुख्य डाकघर में पासपोर्ट केंद्र...

किशनगंज में आज से बनेगा पासपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 06 Sep 2019 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंजवासियों प्को पासपोर्ट बनवाने के लिए पूर्णिया व पटना की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। आज से किशनगंज मुख्य डाकघर में पासपोर्ट केंद्र काम करने लगेगा। सांसद डॉ. जावेद आजाद पासपोर्ट केंद्र का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना से आए पासपोर्ट विभाग के कर्मी यहां तैयार जगह में कंप्यूटर सहित सारा उपकरण सेट कर लिए हैं। टेस्टिंग भी पूरा हो चुका है। पासपोर्ट कार्यालय के लिए एक वेरीफिकेशन ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। पिछले साल से ही जिले में पासपोर्ट केंद्र खोलने की कवायद चल रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण यहां पासपोर्ट केंद्र खोलने का काम स्थगित हो गया था। मुख्य डाकघर के निचले तल्ले में तीन सौ वर्गफीट जगह में पासपोर्ट केंद्र बनाया गया है। यहां दो कम्प्यूटर लगाया गया है। सहायक डाक अधीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल पासपोर्ट विभाग के दो कर्मी यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि डाकघर में ही ऑनलाइन आवेदन सहित सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 14 दिन में ही पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आवेदकों को पासपोर्ट मिल जाएगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले पासपोर्टइंडियाडॉटजीओभीडॉटइन पर आवेदन करना होगा। वहां पीएसके किशनगंज के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर ऑनलाइन ही किशनगंज के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा। इसके बाद कार्यालय आकर दस्तावेज देने होंगे। कार्यालय में ही आवेदक की तस्वीर खींची जाएगी। इसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें