बहादुरगंज। इसे विडंबना कहें या फिर जनप्रतिनिधियों की भारी उपेक्षा बहादुरगंज-टेढ़ागाछ पथ निर्माण विभाग की सड़क से सटे धाधर-रहमतपुर कच्ची सड़क का आज तक कायाकल्प नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार धाधर से रहमतपुर जानेवाली कच्ची सड़क डाक पोखर एवम रहमतपुर के पास दो स्थानों पर वर्ष 2017 की बाढ़ की चपेट में आने के कारण कट गयी है जिसके कारण बरसात में इस सड़क पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डाकपोखर के ग्रामीणों द्वारा सड़क के पहले कटिंग पर बांस की चचरी देकर पैदल और दो पहिया गांव तक आने और जाने की व्यवस्था की गई है।
अगली स्टोरी