किशनगंज। एक प्रतिनिधि
शुक्रवरा को सोशल साइट पर नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला गुरुवार रात 12 बजे से से शुरु हो गया। नए साल के इंतजार में गुरुवार रात घड़ी की सुई 12 पर चढ़ते ही लोग खास कर युवा पीढ़ी वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, ट्िवटर, फेसबुक, गूगल प्लस,मैसेंजर इमो के माध्यम से लोग एक-दूसरे को न्यू इयर की बधाई व शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हुआ जो शुक्रवार दिन भर चला । हैप्पी न्यू ईयर के पोस्टर जो कि लोगों में सर्वाधिक सेंड किए गए। इधर मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।