ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारराजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

राजस्व वसूली के मामले को गंभीरता से नहीं लेने के मामले डीएम ने मौजूद सीओ पर जमकर बरसे। शनिवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में राजस्व को लेकर सीओ के साथ आयोजित बैठक में डीएम पंकज दीक्षित ने मौजूद...

राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 31 Dec 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व वसूली के मामले को गंभीरता से नहीं लेने के मामले डीएम ने मौजूद सीओ पर जमकर बरसे। शनिवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में राजस्व को लेकर सीओ के साथ आयोजित बैठक में डीएम पंकज दीक्षित ने मौजूद अंचालाधिकारियों को स्पष्ट कह दिया कि राजस्व वसूली के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में डीएम श्री दीक्षित ने निर्देश देते हुए कहा कि 15 जनवरी तक लंबित कार्यो का निपटारा हर हाल में कर लें। उन्होने दखल दहानी, नीलाम पत्र, सैरात की जमीन, रमजान नदी की अतिक्रमित जमीन आदि मामलों का समय पर निपटारा करने की बात कही। डीएम पंकज दीक्षित ने मौजूद अंचालाधिकारियों से बारी बारी से अपने अंचल के लंबित मामलों की जानकारी ली। जिस अंचल में मामले लंबित थे उन्हे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि निर्धारित तिथि तक मामले का निपटारा कर लें। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में एसडीएम मो. शफीक, ओएसडी हिरामूनी प्रभाकर, डीपीआरओ सत्यनारायण मंडल, डीसीएलआर नीरज कुमार दास, सदर सीओ रमण कुमार सिंह, ठाकुरगंज सीओ इस्माईल सहित सभी सीओ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें