ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारविधायक ने डीएम से कई मुद्दे पर की चर्चा

विधायक ने डीएम से कई मुद्दे पर की चर्चा

गुरुवार को कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में मिले। विधायक मुजाहिद आलम ने डीएम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से डेरामारी पीएसएस के...

विधायक ने डीएम से कई मुद्दे पर की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 11 Jun 2020 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में मिले। विधायक मुजाहिद आलम ने डीएम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से डेरामारी पीएसएस के लिए जमीन अधिग्रहण , किशनगंज जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति एवं कार्य प्रारंभ करना। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन चार 50 बेड छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराना, महादेवदिघी चौक से अवैध अतिक्रमण हटाना व पिछला पंचायत के बरारो में कब्रिस्तान विवाद का निपटारा करते हुए कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य पूर्ण करने को लेकर डीएम से चर्चा की। डीएम ने सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि किशनगंज जिले में 17 पंचायत सरकार भवन प्रशासनिक स्वीकृति हो गया है। बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के +2 हाई स्कूल बिशनपुर, +2 किसान उच्च विधालय सिंघाड़ी-पोखरिया, +2 कारकुन लाल उच्च विधालय अलता, +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सोन्था के निर्माण कार्य तेजी करके पूर्ण कराना है। विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि जिले में जितने भी नया राशन कार्ड बने हैं बहुत जल्द नया राशनकार्ड पंचायत स्तर पर वितरण कर दिया जाएगा। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मास्टर अरशद आलम मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें