शिक्षकों की सूची आज करा दें उपलब्ध
किशनगंज। एक संवाददाता प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन,किशनगंज की एक बैठक एसोसिएशन...

किशनगंज। एक संवाददाता
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन,किशनगंज की एक बैठक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्माइल अहमद के आह्वान पर बुधवार को बहादुरगंज स्थित हमारा स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्षा जकी अनवर ने की। उक्त अवसर पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में किशनगंज जिला के सभी प्रखंड के स्कूल संचालकों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत करते हुए सबसे पहले जिला अध्यक्ष जकी अनवर ने उपस्थित सभी एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात आगामी 31 अगस्त को पटना स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु किशनगंज जिलान्तर्गत सभी प्रखंडो में संचालित निजी विद्यालयों से शिक्षकों की सूची तैयार कर 25 अगस्त तक जिला कार्यालय में जमा करने पर सहमति जताई गई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने शिक्षक सम्मान समारोह में किशनगंज से अधिक से अधिक विद्यालयों के शिक्षको को सम्मानित कराने का संकल्प लिया और कहा किशनगंज जिला से 100 शिक्षक बिहार की राजधानी पटना में शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्यरूप से मो. शाद आरफीन अजुंम, सरफराज आलम, कुणाल कुमार वर्मा, मो. नासीर,मो. सायेम अनवर, मो.प्रवेज, मो. मकतुब आलम, मो. दानीश अकरम, मो.तंजील अहमद, उबैद अंजार, शिवनारायण पंडित, मो.एजाज आलम, मसरुर कैफी, अकमल हुसैन, अंसार आलम, शहनाज, बाबुल, मो.अकील अहमद, मो.शकील आलम, मो. राहील आलम, सरवर आलम, मो. मुनाजिर, अशोक कुमार, रुपेश कुमार, मो. अशफाक आलम इत्यादि स्कूल संचालक उपस्थित रहे।
