ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिले में हुआ आगाज

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिले में हुआ आगाज

किशनगंज। शनिवार का दिन जिले के लिए काफी खास रहा। इस मायने में कि जिस

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिले में हुआ आगाज
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 16 Jan 2021 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। शनिवार का दिन जिले के लिए काफी खास रहा। इस मायने में कि जिस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में लोग तबाह रहे। उसी संक्रमण से निबटने के लिए साल 2021 में टीकाकरण की शुरुआत हुई। यह लोगों के लिए काफी उत्साहदायक रहा। खासकर जिन फ्रंट लाइन वर्कर को पहले चरण के टीकाकरण में शामिल किया गया। उनकी तो खुशी देखते ही बनती थी। लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि जिस कोरोना ने अपनों को छीना आज उसी कोरोना संक्रमण से निबटने का टीकाकारण किया जा रहा है। जिले में पांच जगहों को टीकाकरण स्थल के रुप में चिन्हित किया गया था। जिसमें सभी जगहों पर डीएम डा. आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार नोडल पदाधिकारी नियुक्ति किए गए थे। सभी के संरक्षण में टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खुद जिले के जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश सदर अस्पताल व एमजीएम मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किए। पहले दिन जिले में 5 सौ चिन्हित डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों में से 302 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें सदर अस्पताल में 50, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 48, पोठिया में 59, बहादुरगंज में 75 व ठाकुरगंज में 70 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण का प्रतिशत 60.4 प्रतिशत रहा जो सुखद खबर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें