ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसीएमआर प्राप्ति के मामले में किशनगंज अव्वल

सीएमआर प्राप्ति के मामले में किशनगंज अव्वल

किशनगंज । सीएमआर केंद्र पर चावल जमा करने के मामले में पूर्णिया प्रमंडल व

सीएमआर प्राप्ति के मामले में किशनगंज अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 25 Jan 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज । सीएमआर केंद्र पर चावल जमा करने के मामले में पूर्णिया प्रमंडल व कोशी प्रमंडल में किशनगंज जिला पहले स्थान पर है। किशनगंज जिला में अब तक 212 लॉट चावल सीएमआर केंद्र पर मिलरों ने जमा किया है। मिलरों ने 5724 एमटी चावल सीएमआर केंद्र पर जमा कर चुके हैं जिसका प्रतिशत 39. 39 है । जबकि पूर्णिया जिला में अब तक 31.44 प्रतिशत, कटिहार जिला में 26.24 व अररिया जिला में 17.95 प्रतिशत चावल सीएमआर केंद्र पर जमा किये गये हैं। राज्य में पहले स्थान पर रोहतास जिला है जहां अबतक 55.34 प्रतिशत चावल सीएमआर केंद्र पर जमा किये गये हैं। एसएफसी के जिला प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीएमआर केंद्र पर चावल जमा करने के लिए रोस्टर के अनुसार राईस मिलर को चावल सीएमआर केंद्र पर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके कारण ही यही उपलब्धि मिल पाई है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित पैक्स अध्यक्ष को धान अधिप्राप्ति कार्य करने का एक सामान अवसर मिले। सीएमआर केंद्र पर रोस्टर के अनुसार राईस मिलर चावल जमा करें। ताकि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को देखते किया उक्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 23 जनवरी तक 212 लॉट चावल सीएमआर केंद्र पर 15

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें