ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार10 आरोपियों को किशनगंज पुलिस लेगी रिमांड पर

10 आरोपियों को किशनगंज पुलिस लेगी रिमांड पर

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज के तात्कालीन टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की पश्चिम बंगाल में पीट-पीट...

10 आरोपियों को किशनगंज पुलिस लेगी रिमांड पर
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 16 Jun 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। संवाददाता

किशनगंज के तात्कालीन टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की पश्चिम बंगाल में पीट-पीट कर हत्या मामले में किशनगंज पुलिस हत्या के 10 आरोपियों को बंगाल से रिमांड पर ले रही है। गिरफ्तार आरोपियों को किशनगंज लाया गया है। इन्हें रिमांड पर लिये जाने को लेकर किशनगंज पुलिस की ओर से न्यायालय में अर्जी दी गई है। जिन्हें रिमांड पर लिया जायेगा उनमें जुबेर उर्फ जुबेर आलम, मोहिबुला, खबीर उर्फ अब्दुल खबीर, रोबू, मोहम्मद फिरदोह, फिरोज आलम, अबुजार आलम, सहीनुल खातुन, मलिक उर्फ अब्दुल मलिक, मोहम्मद इसराइल शामिल हैं। सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। सभी पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा के रहने वाले है। घटना के कुछ घंटे बाद तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। इसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया था। इनमें इसराइल कांड का मुख्य आरोपी है। इसराइल ने ही पहले थानाध्यक्ष व पुलिस टीम पर हमला किया था। जिसमें तात्कालीन थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार जमीन पर गिर गये थे। आरोपियों को रिमांड पर लिये जाने को लेकर किशनगंज एसपी कुमार आशीष की पहल पर लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसमें बंगाल व बिहार के मामले को लेकर कई कानूनी अड़चने भी आई। आखिर कार पुलिस कामयाब हुई और रिमांड पर लिये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। घटना को लेकर सदर थाना में जो मामले दर्ज हुए थे उनमें चार आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा जा चूका है।

बाइक लूट की घटना के उदभेदन के लिए बंगाल गई थी टीम

9 अप्रैल को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना घटित हुई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए ततकालीन थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्रवाई का लेकर पश्चिम बंगाल के पांतापाड़ा गई थी। वहां बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। जिसमें बदमाशों ने तात्कालीन थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उस समय बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पीठ दिखाकर फरार होने का आरोप लगा था। मामले को एसपी कुमार आशीष ने गंभीरता से लिया था। इसके बाद ताबड़ तोड़ कार्रवाई की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें