ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकिशनगंज: वार्ड में दो सेंटर का विरोध

किशनगंज: वार्ड में दो सेंटर का विरोध

ठाकुरगंज नगर में एक ही वार्ड में दूसरा नया क्वारंटाइन सेंटर बनाये जाने का स्थानीय लोगो ने विरोध किया है । इस मामले में क्लब फ़ील्ड इलाके के लोगों ने वार्ड संख्या 2 मे अवस्थित प्लस टू प्रोजेक्ट...

किशनगंज: वार्ड में दो सेंटर का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 18 May 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरगंज नगर में एक ही वार्ड में दूसरा नया क्वारंटाइन सेंटर बनाये जाने का स्थानीय लोगो ने विरोध किया है । इस मामले में क्लब फ़ील्ड इलाके के लोगों ने वार्ड संख्या 2 मे अवस्थित प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में नया क्वारंटाइन सेंटर बनाये जाने का विरोध कर ठाकुरगंज के अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है । सनद रहे कि इसी वार्ड में बॉयज हाई स्कूल में एक क्वारंटाइन सेंटर पहले से ही चल रहा था । ठाकुरगंज प्रखंड में सबसे पहले खुले उक्त क्वारंटाइन सेंटर बॉयज हाई स्कूल में अब तक दर्जनों अप्रवासी मजदूरो को क्वारंटाइन किया गया है । जिसमें एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाया गया था । ग्रामीणों के मुताबिक वार्ड नंबर दो घनी आबादी वाली वार्ड है । ऐसे में बालिका उच्च विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाना ठीक नहीं है।महिलाओं का कहना था कि यह जन बहुल इलाका है। पंकज गुप्ता, बिट्टू सिंह, प्रदीप दे, दिनेश ,नागेश्वर चौधरी ,अरविंद यादव, अनिता देवी, प्रकाश कुंडू, गौरव महतो, राजेश यादव, उत्तम सिंह, संजीव विश्वास, लक्ष्मीकांत चौधरी, कमल कुमार दे, प्रकाश कुमार, मनोज, , श्याम कुमार, गोपाल राय, दिलीप विश्वास, शंकर चौधरी, साधना रानी दास, पुष्पा सरकार ,अभिषेक कुमार, आदित्य सिंह, रिंकी कुमारी, रवि ठाकु,र विनोद पासवान, जयशंकर प्रसाद सिंह , सोहेल, विक्रम कुमार सिन्हा, अभिजीत सिंह, सकलदेव पासवान, विजय बर्मन, रंजू श्री भारती, अरविंद कुमार, अमन कुमार, दीपक यादव, शैलेंद्र यादव, भास्करदास, सुलेखा सिंह आदि लोगो ने आवेदन में हस्ताक्षर किया है । आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ , कार्यपालक पदाधिकारी संग मुख्य पार्षद को दी गई है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें