ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकिशनगंज: जाम की समस्या से नहीं मिल रही छुटकारा

किशनगंज: जाम की समस्या से नहीं मिल रही छुटकारा

शहर में जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। आए दिन लगनेवाले जाम से लोगों का घंटों समय जाया हो जाता है। खासकर कैलटैक्स चौक रेल गुमटी के समीप अक्सर ई रिक्शा चालकों के यत्र-तत्र रिक्शा...

किशनगंज: जाम की समस्या से नहीं मिल रही छुटकारा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 02 Sep 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। आए दिन लगनेवाले जाम से लोगों का घंटों समय जाया हो जाता है। खासकर कैलटैक्स चौक रेल गुमटी के समीप अक्सर ई रिक्शा चालकों के यत्र-तत्र रिक्शा लगाए रहने से लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता है। बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों में भी जाम की समस्या बनी रहती है। खासकर धर्मशाला रोड से फल चौक, बाजार चौक, नेमचंद रोड, सौदागर पट्टी, चूड़ीपट्टी, लोहारपट्टी रोड पर सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बरकरार है। धर्मशाला रोड से भगतटोली रोड, नेमंचद रोड, फल चौक, बाजार चौक जानेवाली चौराहा पर चारों दिशाओं से आनेवाले वाहनों के कारण अक्सर जाम लग जाता है। हालांकि जाम से निपटने के लिए शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर डीएपी व होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है। लेकिन जाम से निपटने में होमगार्ड जवान अक्षम साबित हो रहे हैं। खासकर ई रिक्शावाले की मनमानी के आगे आम लोग त्रस्त हैं। जिधर से मन हुआ उधर से ई रिक्शा चालक भीड़ के बीच में ई रिक्शा प्रवेश करा देता है। जिससे कई बार बाइक व पैदल सवार लोगों को ठोकर भी लग जाती है। लेकिन ई रिक्शा चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं। जिस कारण अक्सर ई रिक्शा चालकों से झड़प भी हो जाता है। जहां होमगार्ड जवान व पुलिस तैनात है वहां इनकी नहीं चलती। जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक नियम को बनाना होगा सख्त

शहर में जाम की समस्या का निदान करने के लिए ट्रैफिक नियम को सख्त बनाना होगा। शहर में वन वे ट्रैफिक के नियम को सख्ती से लागू करना होगा। कुछ माह पहले कैलटैक्स चौक, धरमगंज गुमटी सहित अन्य जगहों पर वन वे ट्रैफिक लागू किया गया था। जिस कारण काफी हद तक जाम से निजात मिला था। लेकिन अब ट्रैफिक नियम का पालन ढंग से नहीं हो पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें