ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारप्लेटफार्म पर शेड नहीं, यात्री परेशान

प्लेटफार्म पर शेड नहीं, यात्री परेशान

पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार कहा जानेवाला किशनगंज रेलवे स्टेशन से भले ही लाखों का राजस्व एनएफ रेलवे को प्राप्त होता है। लेकिन यात्रियों की सुविधा के मामले में स्थिति बेहतर नहीं है। सबसे...

प्लेटफार्म पर शेड नहीं, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 25 Aug 2019 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार कहा जानेवाला किशनगंज रेलवे स्टेशन से भले ही लाखों का राजस्व एनएफ रेलवे को प्राप्त होता है। लेकिन यात्रियों की सुविधा के मामले में स्थिति बेहतर नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण यह कि तेज धूप हो या तेज बारिश या हाड़ कंपानेवाली ठंड आपको खुले आसमान तले ट्रेन पकड़ना मजबूरी होगी। यह हाल स्टेशन के प्लेटफार्म नं. एक व दो का है। जिसका अधिकांश हिस्सा शेडविहीन है। खासकर प्लेटफार्म नं. एक पर लंबी दूरी की ट्रेन का आधा हिस्सा शेड विहीन हिस्से में ही लगती है। इस प्लेटफार्म पर बीच में बने फुट ओवरब्रिज से लेकर एसएम कार्यालय के समीप तक का बड़ा हिस्सा शेड विहीन है। इसके अलावा आगे व पीछे का हिस्सा भी शेड विहीन है। जिससे गर्मी में चिलचिलाती धूप व बारिश में भींग कर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। कटिहार रुट व बारसोई रुट से होकर किशनगंज आनेवाली लंबी दूरी की गाड़ियों का ठहराव प्लेटफार्म नंबर एक पर ही होता है। शनिवार को भी प्लेटफार्म नंबर एक पर राजधानी एक्सप्रेस रुकी तो उसके अधिकांश बॉगियां शेड विहीन हिस्से में ही लगी। जिससे ट्रेन पर चढ़ने व उतरनेवाले यात्रियों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा। प्लेटफार्म नंबर दो पर गुवाहाटी, कामाख्या की ओर से आनेवाली गाड़ियां जो किशनगंज होकर महानगरों की ओर जाती है का ठहराव होता है। इस प्लेटफार्म पर भी इंजन की ओर व पीछे की ओर का हिस्सा शेड विहीन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें