किशनगंज: ठनका गिरने से बच्चे की मौत
बहादुरगंज। गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे आकाशीय ठनका गिरने से बारह वर्षीय बालक राजा की मौके पर ही मौत हो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 24 Jul 2020 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें
बहादुरगंज। गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे आकाशीय ठनका गिरने से बारह वर्षीय बालक राजा की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मौसम का मिजाज बदलने और बादल कड़कने के बीच घर से बाहर खेत मे काम कर रहा 12 वर्षीय बालक ठनका गिरने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मो. फरमान ने ठनका गिरने से मौत का शिकार हुआ बालक का नाम राजा पिता जाहिद ग्राम रामपुर का रहनेवाला बताया है। सीओ बहादुरगंज कौशर इमाम ने भी रामपुर गांव में ठनका गिरने से 12 वर्षीय बालक राजा के मौत होने की पुष्टि किया है ।
