ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकिशनगंज: बिना अनुमति के सभा करने पर चार के विरुद्ध मामला दर्ज

किशनगंज: बिना अनुमति के सभा करने पर चार के विरुद्ध मामला दर्ज

लॉकडाउन की अवधि में बिना प्रशासनिक अनुमति के सभा करने वाले राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। इस दौरान एआईएमआईएम कार्यालय में सभा करना पार्टी पदाधिकारियों और...

किशनगंज: बिना अनुमति के सभा करने पर चार के विरुद्ध मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 28 Aug 2020 04:15 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन की अवधि में बिना प्रशासनिक अनुमति के सभा करने वाले राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। इस दौरान एआईएमआईएम कार्यालय में सभा करना पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ा। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सदर थाना में चार नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को सीओ समीर कुमार के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 337/20 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि सरकार ने लॉकडाउन थ्री में किसी भी प्रकार की सभा करने,जुलूस, भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगा रखा है। इसके बावजूद भी गत बुधवार को चुड़ीपट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में कई लोगों की उपस्थिति में बायसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रूकनुद्दीन, अबु समद सहित दर्जनों अन्य लोगों ने एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें