ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसातवे दिन हुई कालरात्री की पूजा

सातवे दिन हुई कालरात्री की पूजा

किशनगंज। किशनगंज शहर केरूईधासा स्थित महाकाल मंदिर में सातवें दिन गुरूवार को गुप्त...

सातवे दिन हुई कालरात्री की पूजा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 19 Feb 2021 04:33 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। किशनगंज शहर केरूईधासा स्थित महाकाल मंदिर में सातवें दिन गुरूवार को गुप्त नवरात्र पर माता के सातवें स्वरूप कालरात्री की पूजा अराधना की गई। गुप्त नवरात्र पर म्ंादिर में माता की पूजा-अर्चना विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा सोशल डिस्टेंस में माता व महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य मेेें गुप्त नवरात्र पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। बाबा साकेत ने कहा कि मां दुर्गा अपने सातवें स्वरूप में मां कालरात्री के रूप के रूप में जानी जाती है। बाबा साकेत ने कहा कि कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी मानकों के हिसाब से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। संध्या मेें मां दुर्गा व महाकाल बाबा की आरती भी की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें