ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारभारत नेपाल सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग

भारत नेपाल सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग

दिघलबैंक। एक संवाददाता

भारत नेपाल सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 15 Sep 2020 03:54 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत नेपाल सीमा पर जॉइंट पेट्रोलिंग

दिघलबैंक। एक संवाददाता

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों ने रविवार को सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया।ज्वाइंट पेट्रोलिंग भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12 वीं वाहनी के सी कंपनी मोहामारी के सीमा चौकी बालुबारी के जवानों और सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के जवानों द्वारा पिलर संख्या 132/1 से 132/2 के बीच स्थित सीमावर्ती गांवों में किया गया।

रविवार को हुए ज्वाइंट पेट्रोलिंग कि जानकारी देते हुए एसएसबी 12 वीं वाहनी सी कंपनी मोहामारी के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास चंद विश्वास ने बताया कि ऐसे तो सीमा पर दोनो देशों के जवानों द्वारा इस प्रकार का संयुक्त पेट्रोलिंग हमार एक रूटीन वर्क है लेकिन वर्तमान परिस्थिति और कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए लोगों के बीच विशेष जागरूकता के मद्देनजर पिछले कुछ महिनों से लगातार दोनों देश के जवान सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर रहे हैं।इसी क्रम में रविवार को भी जवानों ने करीब आधे दर्जन सीमावर्ती गांवों में ज्वाइंट पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को कोरोना से बचने के उपायों सहित सीमा पर लाकडाउन का सख्ती से पालन करने का सलाह दिया। यही नहीं इस दौरान लोगों को यह भी समझाया गया कि दोनो देशों की सीमा एक खुली सीमा है और ऐसे में छोटी मोटी समस्यायें हमेशा आती रहती हैं।लेकिन इन समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से और स्थानीय स्तर पर आपसी सहमति से किया जा सकता है।आगे जानकारी देते हुए श्री विश्वास ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के मद्देनजर पिछले कुछ माह से सीमा लगातार सील है और इस दौरान अगर कभी भूल बस सीमावर्ती गांव के किसान अपने खेतों पर जाने या पशुपालक अपनी मवेशी को लाने के लिए सीमा को लांघते हैं तो कोई भी विवाद ना हो इसे लेकर दोनों ओर से इसका विशेष ख्याल रखा जाय। यही नहीं संभव हो तो सभी लोग इस प्रकार के किसी भी परिस्थिति में सीमा पर तैनात जवानों से मदद लें ।

रविवार को सीमा पर हुए संयुक्त गश्ती के दौरान एसएसबी की ओर से एसआई/जीडी शहाबुद्दीन, एएसआई/जीडी बाबु राम, एचसी/जीडी तुला राम साहू, सीटी/जीडी अनिल कुमार, पिंकू कुमार, संजय कुमार बैठा, तपस रॉय, सतीश कुमार गुज्जर तथा एपीएफ नेपाल की ओर से एसआई हरि लाल श्रेष्ठ, एएचसी गणेश लिम्बू, बंधु लाल, सीटी अमर नेपाल, टीका राम तमांग, आशिक लामा आदि जवान शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें