ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारजदयू ने जिले में निकाला जागरुकता मार्च

जदयू ने जिले में निकाला जागरुकता मार्च

किशनगंज। एक संवाददाता जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा पूरे बिहार में भाजपा द्वारा सामाजिक...

जदयू ने जिले में निकाला जागरुकता मार्च
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 27 Sep 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। एक संवाददाता

जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा पूरे बिहार में भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के नेतृत्व में किशनगंज प्रखंड के गाछपारा एवं कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। शीतलनगर में मत्स्य जीवी समिति के सचिव क्षमेशवर मंडल की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने बीजीपी की विकास विरोधी नीतियों पर तीखा परहार किया।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन केपूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में लोगों से हर कीमत पर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गिरीह राज सिंह के किशनगंज जिले केसंदर्भ में दिये गये बयान का विरोध किया।

कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कोचाधामन आने की चुनौती दिया व कहा कि आपको कोचाधामन में जहां हनुमान चालीसा पढ़ना है आप आके पढ़ सकते हैं। बिहार एवं सीमांचल की जनता गिरीराज सिंह के झांसे में आने वाली नहीं है। आने वाले चुनावों में बिहार एवं देश की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी। जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन बना है तबसे पीएम नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के पेट में दर्द हो रहा है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्णियां की सभा में गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने गृहमंत्री द्वारा अपने भाषण में डॉ. कलाम कृषि कालेज के संबंध में जो बात कही कि इसका निर्माण प्रधानमंत्री मोदी ने किया है पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया। जबकि ये जग जाहिर है कि डॉ. कलाम कृषि कालेज का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम को प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकूर अहमद,जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, मुखिया प्रतिनिधि मोहीबुर रहमान उर्फ राजा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, पूर्व मुखिया बाबुल रशीद, शेरशाह भारती, मुखिया प्रतिनिधि हरि लाल मंडल,मास्टर राम प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद,आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती,सरपंच तनवीर आलम, सरपंच कासिम, पंचायत समिति सदस्य मंजूर आलम, सज्जाद, फरमान, नाजिम अख्तर,अजय यादव मास्टर पांडव सिंह, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मो. सुफियान,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर मोहम्मद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, तनवीर अली, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, मुखिया प्रतिनिधि शादाब मोअज्जम, पूर्व मुखिया मकसूद आलम, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर उर्फ राजा,सदन समदानी, पूर्व मुखिया जफरुल आलम, मुखिया नसीम अख्तर, तबरेज आलम,मास्टर दानिश अनवर, बबलू आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें