ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारराशन व बीपीएल सूची में अनियमितता

राशन व बीपीएल सूची में अनियमितता

राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहतशनिवार को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी आम आदमी पार्टी के किशनगंज जिला इकाई की ओर से अपनी विभिन्न 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन...

राशन व बीपीएल सूची में अनियमितता
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 24 Feb 2019 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहतशनिवार को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी आम आदमी पार्टी के किशनगंज जिला इकाई की ओर से अपनी विभिन्न 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय में जुटने लगे थे। दोपहर तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट गये। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुँवर सिंह व आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ो आप कार्यकर्ताओं ने आम लोगो व जनहित से जुड़े अपने मांगो को जोरदार तरीका से उठाते हुए प्रखंड परिसर में झाड़ू लगा कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। आम आदमी पार्टी की ओर उनके मांगों में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे राशन कार्ड वितरण व बीपीएल सूची में व्याप्त अनियमिता को दूर करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगों की दी जाने वाली पेंशन सहित अन्य पेंशन धारियों को पेंशन की राशि 400 से बढ़ा कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तह 2500 रुपये करने, गन्ना, दलहन, धान, गेंहू सहित अन्य नगदी फसलों के अधिकतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने तथा दिल्ली की केजरीवाल सरकार के तर्ज पर बिहार राज्य में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अक्षरत: लागू करने, आप की दिल्ली की सरकार कि तरह बिहार में भी वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त करने, समान काम के लिए समान वेतन सहित आंगनवाड़ी सेविका सहायिका व रसोइया को सरकारी कर्मी का दर्जा देने,दिल्ली की आप सरकार के तर्ज पर बिहार में भी 2004 के बाद बहाल सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद पेंशन आदि का लाभ देने, बिहार में समान शिक्षा नीति को लागू करने के लिए मुचकुंद दुबे की रिपोट को अक्षरत: लागू करने, माननीय सर्वोच्च न्यायालय व बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में राज्य के सभी भूमिहीन परिवारों को मिशन बसेरा के तहत जमीन आवंटित की जाए एवम ऑपरेशन भूमि दखल के तहत सभी तरह के पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए, मनरेगा योजना में व्याप्त धांधली को समाप्त करते हुए मनरेगा का कार्य स्थानीय मजदूरों से कराने तथा मशीन से काम कराने वाले कर्मी व पदाधिकारियो पर कार्यवाही करने, सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र व निर्धारित ड्रेस मिले, मान देय का भुगतान नियमित रूप से बैंक खातों में हो तथा जीविका कर्मीयो की नौकरी को 60 साल तक करने की मांग शामिल है । वक्ताओं ने कहा अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन होगा और सरकार को मजबूर किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के उपरांत आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी व आप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओ ने कोचाधामन बीडीओ कार्यालय में अपना मांग पत्र सौंपा । इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रॉक, खुर्शीद आलम, फिरोज आलम, हरिमोहन पासवान, मो ईसाराइल, नरेश राय,नजीर हुसैन, मो हुमायु, मो जमील, सुनील कहार, मो रफीक आलम, छवि लाल सिंह, नूर आलम सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें