ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुस्लिम बिरादरी पर सरकार मौन

मुस्लिम बिरादरी पर सरकार मौन

सूरजापुरी मुस्लिम बिरादरी के आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप सांसद प्रतिनिधि ने लगाया है। सांसद प्रतिनिधि एहशान हसन ने प्रेस...


मुस्लिम बिरादरी पर सरकार मौन
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 23 Jan 2022 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। संवाददाता

सूरजापुरी मुस्लिम बिरादरी के आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप सांसद प्रतिनिधि ने लगाया है। सांसद प्रतिनिधि एहशान हसन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद,ठाकुरगंज के पूर्व विधायक ज़ाहिदुर रहमान,चौधरी महबूब अली कैसर और अशोक चौधरी वर्ष 2002 में राबड़ी देवी सरकार में मंत्री थे।

इनलोगों ने सुरजापुरी मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर इस्तीफा तक दे दिया था। जिसके बाद सरकार ने 2002 में ही सुरजापुरी बिरादरी को पिछड़ा वर्ग 2 में आरक्षण दिया। 2005 से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आ गयी। जिसके बाद से अब तक कोई आरक्षण में उन्नति नही हुईं। सांसद ने सुरजापुरी बिरादरी को ओबीसी में शामिल करने के लिए कई बार नीतीश कुमार मिलकर और लिखकर अनुरोध किया।

लेकिन अब तक कोई नतीजा नही निकला और ना ही बिहार सरकार के द्वारा बिहार में पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें