किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले में जितने भी सरकारी जमीन है उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। नये साल में इस पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह जानकारी देते डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले में जितने भी सरकारी जमीन है उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए पूर्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया था। जिसमें शहरी क्षेत्र को काफी हद तक अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। बांकी जगहों पर जहां भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण है उसे प्राथमिकता के तौर पर लेकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते जहां जरुरत होगी उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।