ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारजमीन का कागजात के साथ कराएं सर्वे

जमीन का कागजात के साथ कराएं सर्वे

राजस्व व भूमि सुधार विभाग व बिहार विशेष सर्वेक्षण एवम बंदोबस्त कार्यालय किशनगंज के तत्वावधान में शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला, बगलबारी, मौधो, बिशनपुर, हिम्मतनगर व डेरामारी पंचायत में आम...

जमीन का कागजात के साथ कराएं सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 19 Sep 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व व भूमि सुधार विभाग व बिहार विशेष सर्वेक्षण एवम बंदोबस्त कार्यालय किशनगंज के तत्वावधान में शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के पाटकोइ कला, बगलबारी, मौधो, बिशनपुर, हिम्मतनगर व डेरामारी पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया।

पाटकोइ कला पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में स्थानीय मुखिया मो. नाजिम की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई। इस दौरान विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दानिश शमीम ने आम लोगों से भी भू सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की । सभी लोग जमीन का सर्वेक्षण करा लें, भू सर्वेक्षण के बाद जमीन का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा और नए सिरे से जमीन का नक्शा तैयार किया जाएगा। पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जितने भी रैयत है वो अपनी जमीन का खतियान समेत अन्य कागजातों को लेकर अपनी जमीन का सर्वेक्षण करवा लें । वहीं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि भू सर्वेक्षण को लेकर पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर मुखिया मो.नाजिम, मो.मोजिब ईमाम, पंसस शेर आलम, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पवन कुमार, संदीप कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन, लिपिक सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। वहीं बिशनपुर हल्का कचहरी परिसर में सीओ खालिद हसन की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण हेतु आम सभा आयोजित की गई ।

इस दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी नैय्यर इक़बाल, मुखिया मुनाजिर आलम , ओम प्रकाश झा, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद जफर, सरमद हयात, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें