ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारलंबित कांडों का निष्पादन निर्धिारित समय में करें

लंबित कांडों का निष्पादन निर्धिारित समय में करें

किशनगज। एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम...

लंबित कांडों का निष्पादन निर्धिारित समय में करें
हिन्दुस्तान टीम,कोसीMon, 08 Feb 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगज। एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित किया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने थानाध्यक्षों कई आवश्यक दिशा-नर्दिेश दिए। एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को नर्दिेश देते हुए कहा कि लंबित कांडों का नष्पिादन नर्धिारित समय में कर लें। अनुसंधानकर्ताओं को इसको लेकर सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिन मामलो का नष्पिादन लंबे समय से नहीं हुआ है सम्बंधित थानाध्यक्ष इसे गंभीरता से लें। दो पक्षीय मारपीट मामले में अविलंब गिरफ्तारी करें। जमीन संबंधित मामलों को गंभीरता से लें। ऐसे मामलों में आवदेन लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। शनिवार को आयोजित जनता दरबार में विवाद को सुने। जमीन संबंधित मामले तुरंत विवाद में बदल जाता है। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की। साथ ही कांडों के नष्पिादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का नर्दिेश दिया। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती करेंगे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। जबतक पुलिस सड़क पर मुस्तैदी से रहेगी तबतक किसी प्रकार का घटना नहीं घटेगा। ध्यान रहें कि रात्रि गश्ती के दौरान एक गश्ती पार्टी दूसरे गश्ती पार्टी के साथ समन्वय स्थापित रखेंगे। क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद, सीआई दुदेश्वर राम, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ,ठाकुरंगज थानाध्यक्ष मोहन कुमार,टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, ़कुर्लिकोट थानाध्यक्ष बेदानंद कुमार, कोढोबारी थानाध्यक्ष नीरज निराला, गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश,पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें