ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारस्थापना दिवस: हर करम अपना करेंगे..गाने पर झूमे लोग

स्थापना दिवस: हर करम अपना करेंगे..गाने पर झूमे लोग

कर्मा तू मेरा धर्मा तू... हर करम अपना करेंगे.. की बोल के साथ यूपी की कलाकार वंदना मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। मौका था सोमवार की शाम खगड़ा स्थित शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में...

स्थापना दिवस: हर करम अपना करेंगे..गाने पर झूमे लोग
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 15 Jan 2019 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मा तू मेरा धर्मा तू... हर करम अपना करेंगे.. की बोल के साथ यूपी की कलाकार वंदना मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। मौका था सोमवार की शाम खगड़ा स्थित शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित जिला के स्थापना दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिसमें इन्होंने एक से बढ़कर एक लोकगीत, भोजपुरी, फिल्मी सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमां बांध दिया।

निर्धारित समय से थोड़ा विलंब से शुरु हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार, एसपी कुमार आशीष, डीडीसी यशपाल मीणा ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। उदघाटन के बाद झारखंड के विपुल नायक एवं ग्रुप ने नृत्य एवं संगीत की बेहतर प्रस्तुति दी। इसके बाद बारी थी लोक संगीत की जिसमें वंदना ने देशभक्ति गीत से शुरुआत करने के बाद गीतों का ऐसा शमां बांधा कि अधिकारी, मीडियाकर्मी सहित आमलोग कुर्सी से चिपके रहे। हे गंगा मइया तोरे पियरी चढैबो... गोरखपुर से मंगाई दिह टिकली से लेकर दमा दम मस्त कैलेंडर...जैसी गीतों की प्रस्तुति कर वंदना ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे अधिकारियों व गणमान्यों से मिल रहे सहयोग पर गायिका वंदना इतनी आहलादित हो गई कि गाते गाते मंच छोड़कर नीचे आ गई। अधिकारियों के सामने ही खड़े होकर गीतों की प्रस्तुति देने लगी। इससे पूर्व शाम से शुरु हुए कार्यक्रम में पहली बार स्थानीय आदिवासी कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आदिवासी महिलाएं द्वारा माथे पर कलश रखकर किए जा रहे नृत्य ने आकर्षक समां बांध दिया। पोठिया प्रखंड के टिपीझाड़ी गांव की आदिवासी महिला व पुरुषों ने पारंपरिक ड्रेस पहनकर ढ़ोलक, करताल के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके अलावा स्थानीय कलाकार गोपाल यादव ने भी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान सूरजापूरी गीत भी सुनने को मिले। मंच संचालन मारवाड़ी कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. सजल प्रसाद व सहायक कृषि अनुसंधान पदाधिकारी नंद किशोर यादव कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम फिरोज अख्तर, डीपीआरओ सत्यनारायण मंडल, एसडीसी राघवेन्द्र कुमार दीपक, मंजूर आलम, इरफान आलम, राजेश गुप्ता, सीएस डा. परशुराम प्रसाद, डीएओ संतलाल साहा, पीजीआरओ हरिशंकर प्रसाद, रेड क्रास सचिव मिक्की साहा सहित अधिकारी, कर्मी व गणमान्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें