ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसरकारी जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण

पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के अठियाबाड़ी गांव में अतिक्रमित की गयी सरकारी जमीन को मंगलवार को सीओ निश्चल प्रेम व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष...

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 26 Jan 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पोठिया। निज संवाददाता

पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के अठियाबाड़ी गांव में अतिक्रमित की गयी सरकारी जमीन को मंगलवार को सीओ निश्चल प्रेम व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एहकाम की मौजूदगी में खाली करवाया गया। सरकारी जमीन पर सड़क किनारे खोगेंद्र हेम्ब्रम द्वारा अतिक्रमण कर झोंपड़ी बनायी गयी थी। अतिक्रमित जमीन को खाली करवाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अंचलाधिकारी पोठिया को दिया था। आवेदन के हवाले से जानकारी दी गई थी की पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत स्थित अठियाबाड़ी कब्रिस्तान के रास्ते की भूमि पर खोगेंद्र हेम्ब्रम द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अस्थायी झोपड़ी का घर बनाया गया था।जिसे लेकर अठियाबाड़ी के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी,अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद सीओ ने संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच में भेजा। जांचोपरांत पाया गया कि उक्त अतिक्रमित जमीन बिहार सरकार गैर मजरुआ आम की सड़क की जमीन है। जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गयी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि गैर मजरुआ आम जमीन सड़क की है जिसकी कभी बंदोबस्ती नहीं हो सकती। इसलिए अगर पुन: उक्त जमीन को अतिक्रमण करने की कोशिश की जाएगी या अतिक्रमित की जाएगी तो उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीओ निश्चल प्रेम,सीआई अरुण पांडेय,थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, छत्तरगाछ ओपी प्रभारी सरोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें