ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार250 बकाएदारों की काटी गयी बिजली

250 बकाएदारों की काटी गयी बिजली

दिघलबैंक। निज संवाददाता बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक अभियान चलाकर बिजली बिल...

250 बकाएदारों की काटी गयी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 12 Sep 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

दिघलबैंक। निज संवाददाता

बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक अभियान चलाकर बिजली बिल बकायेदारों एवं चोरी छिपे बिजली जलाने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है एवं विद्युत अनुमंडल दिघलबैंक तथा विद्युत अनुमंडल बहादुरगंज के बहादुरगंज तथा टेढ़ागाछ प्रखंड के 250 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया। दर्जनों उपभोक्ताओं पर जुर्माना के साथ चालान भी काटा गया है। विद्युत सहायक अभियंता दिघलबैंक सह बहादुरगंज अमरजीत कुमार ने यह जानकारी दी। विभाग की इस कारवाई से बिजली बिल बकाएदारों एवं गलत तरीके से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक अभिंयता ने अनुसार पिछले कुछ दिनों में दोनों विद्युत अनुमंडल के सैकड़ों बकाएदार उपभोक्ताओं से लगभग एक करोड़ राशि राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि केवल दिघलबैंक प्रखंड के मंगुरा पंचायत के कलागच्छ गाँव के मजेबुल रहमान,मोजीब आलम ,इसराइल एवं लैफुद्दीन पर प्राथमिकी दर्ज कर इनसे बकाया बिल एवं जुर्माना मिलाकर कुल पैंतालीस हजार से अधिक की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि वैसे बकाएदार जिनका बिल बकाया रहने के कारण पूर्व में लाइन काट दिया गया था और वे बिल भुगतान किये बिना ही बिजली जला रहे हैं। ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना के साथ वसूली की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिनका कनेक्शन काट दिया गया है वे विद्युत कार्यालय जाकर रि-कनेक्शन रशीद कटवा कर पुन: लाइन जुड़वा सकते हैं। यदि ऐसे लोग बिना रि-कनेक्शन रशीद कटवाए बिजली का उपयोग करेंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी। इस अभियान में सहायक अभियंता अमरजीत कुमार के साथ कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार, अभय कुमार सिंह, अमर बहादुर यादव, चंदन कुमार दास,राकेश कुमार, कौशल कुमार(सभी कनीय अभियंता) शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें