जांच के दौरान अधिकारी ने दिये कई निर्देश
दिघलबैंक। एक संवाददाता जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला तथा दिघलबैंक प्रखंड के अलग-अलग...
दिघलबैंक। एक संवाददाता
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला तथा दिघलबैंक प्रखंड के अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के चार अलग-अलग पंचायतों का निरीक्षण किया गया। दिघलबैंक बीडीओ किशोर कुणाल ने लोहागड़ा पंचायत,दिघलबैंक सीओ मो. अबु नसर ने पत्थरघट्टी पंचायत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने धनगढ़ा पंचायत तथा सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने सतकौआ पंचायत का दौरा कर पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में आंगनबाड़ी, जनवितरण की दुकान, पैक्स गोदाम,मनरेगा,जल- नल,गली- नली,विद्यालय सहित पंचायत में चल रहें अन्य सरकारी योजनाओं का जांच करते हुए उसकी ग्रेडिंग की और रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ दिघलबैंक श्री कुणाल ने प्राथमिक विद्यालय राहुमुनी पलसा में छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई,रसोईघर आदि का निरीक्षण करते हुए मध्यान भोजन का जांच किया। एवं विद्यालय की व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। यही नहीं उन्होंने पंचायत में बन रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य के प्रगति की भी जांच कि तथा लाभार्थियों से समय सीमा के अंदर आवास कार्य पूर्ण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद,आवास सहायक अविनाश कुमार,कार्यपालक सहायक इंद्र कुमार,रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
