ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार197 जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण

197 जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण

ठाकुरगंज। एक संवाददाता इम्मयूनल हॉस्पिटल एसोसिएशन एवं फ्रीविल बेपटिस्ट सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से...

197 जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 04 Aug 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरगंज। एक संवाददाता

इम्मयूनल हॉस्पिटल एसोसिएशन एवं फ्रीविल बेपटिस्ट सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के कोरोना महामारी के कारण प्रभावित कुल 197 जरूरतमंद व दिव्यांग परिवारों के बीच सूखा राशन राहत सामग्रियों का वितरण स्टॉल लगाकर किया गया। जिलेबिया मोड़ एसएसबी 19वीं बटालियन मुख्यालय के समीप लगाई गई स्टॉल को सीओ ओम प्रकाश भगत के हाथों राहत राशन सामग्रियों का किट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में फ्रीविल बेपटिस्ट सोसायटी, सोनापुर के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों सहित ग्राम पंचायत के कई गांवों के असहाय दिव्यांगों के बीच सूखा राशन राहत किट बांटे गए।

उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल 25 किग्रा, आटा 05 किग्रा, दाल एक किग्रा, चना एक किग्रा, तेल 01 किग्रा, सोयाबीन एक पैकेट, साबुन 03, सर्फ एक किग्रा, नमक एक किग्रा, मसाला व मास्क 05 पीस का वितरण किया गया है। इस मौके पर संस्था के प्रकाश दास, सिलास मुर्मू, जयप्रकाश चौधरी, ज्योति बानिक, सरवत जहां, महिनुर बेगम, प्रीति कुमारी, सेम्युएल हासदा, नारायण टुडू, रिफेल सोरेन, साजिद आलम, विकास कुमार, तनवीर नौशाद आदि कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री वितरण में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें