ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारठाकुरगंज में तैयार ड्रैगन फ्रुट जल्द बाजार में आएगा

ठाकुरगंज में तैयार ड्रैगन फ्रुट जल्द बाजार में आएगा

ठाकुरगंज, निज संवाददाता । ठाकुरगंज में तैयार की जा रही ड्रैगन फ्रूट अब कुछ

ठाकुरगंज में तैयार ड्रैगन फ्रुट जल्द बाजार में आएगा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 21 May 2022 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरगंज, निज संवाददाता । ठाकुरगंज में तैयार की जा रही ड्रैगन फ्रूट अब कुछ दिनों में बाजारों में उपलब्ध होगा। दरअसल यह विदेशी फल है। लेकिन ठाकुरगंज के प्रगतिशील किसानों ने यहां इसकी खेती शुरू की है। अब तक विदेश से मंगवाया जाने वाला ड्रैगन फ्रूट के मुकाबले ठाकुरगंज का ड्रेगन फ्रूट खाने में स्वादिष्ट है।

वहीं दूसरी ओर गुणकारी ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान भी समृद्ध हो रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले प्रगतिशील किसान नागराज नखत कहते हैं की इस वर्ष फसल जल्दी आई है और इस कारण देसी ड्रैगन फ्रूट बाजारों में उपलब्ध हो गया है । बता दें कि लोगों को ड्रैगन फ्रूट के बाजार में आने का इंतजार रहता है। ठाकुरगंज में ड्रैगन फ्रूट की खेती का रकवा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसका वैज्ञानिक नाम हिलोसेरेस अंडटस है। यह एक किस्म का बेल पर लगने वाला फल है। जो कैक्टिेसिया फैमिली से संबंधित है। इसलिए स्वास्थ्य का भंडार होने के कारण इसे ‘सुपर फ्रूट का नाम दिया गया है। ड्रैगन फ्रूट खाने के कई फायदे हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर्स और विटामिन-सी पाया जाता है। यह कई गंभीर बीमारियों से रिकवरी करने में मदद करता है। सप्लीमेंट लेने के बजाय इस फल को खाना बेहतर विकल्प साबित होता है। पिछले आठ वषोंर् से ठाकुरगंज में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे प्रगतिशील किसान नागराज नखत कहते हैं कि देसी ड्रैगन फ्रूट बाजारों में उपलब्ध हो गया है । उन्होंने कहा कि ड्रैगनफ्रूट कई बीमारियों के लिए रामबाण साबित हो सकता है । उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट डायबिटीज के लिए कारगर है ही यह फल दिल के मरीजों के लिए संजीवनी है । इस फल के सेवन से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है। पेट की समस्या और वजन घटाने में भी कारगर है। जानकार बताते है की अर्थराइटिस से निजात दिलाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कारगर है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें