ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारटीबी से घबराएं नहीं, सतर्कता और सावधानी जरूरी

टीबी से घबराएं नहीं, सतर्कता और सावधानी जरूरी

किशनगंज। टीबी विश्व भर में सबसे संक्रामक रोग है जिससे प्रत्येक वर्ष हजारों

टीबी से घबराएं नहीं, सतर्कता और सावधानी जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 20 Feb 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। टीबी विश्व भर में सबसे संक्रामक रोग है जिससे प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। लेकिन टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। इससे बचाव के लिए पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ साथ सही समय पर दवाई की शुरुआत एवं दवा की पूरी कोर्स लेने से टीबी मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। सही समय पर दवा की शुरुआत करने के लिए शुरुआती दौर में लक्षण दिखने के बाद इसकी सही जांच जरूरी है।

टीबी के लक्षण दिखते ही तत्काल स्वास्थ्य संस्थान में कराएं जांच सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि टीबी का लक्षण दिखते ही ऐसे मरीजों को तुरंत स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जांच करानी चाहिए। जांच के पश्चात चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार इलाज कराना चाहिए। ताकि समय रहते आसानी के साथ इस बीमारी को मात दी जा सके, और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखा जा सके। बीमारी के स्थाई निजात के लिए शुरुआती दौर में ही जांच और इलाज कराना बेहद जरूरी है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क जांच एवं दवाई की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही ऐसे मरीजों को उचित पोषक आहार लेने के लिए आर्थिक सहायता राशि भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि टीबी से स्थाई निजात पाने सही समय पर सही जांच और समुचित इलाज जरूरी है। सभी सरकारी अस्पतालों में सही जांच के साथ छह महीने तक नि:शुल्क इलाज के साथ ही दवाई की भी सुविधा उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें