ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमतगणना स्थल पर सुबह से ही डीएम व एसपी ले रहे थे जायजा

मतगणना स्थल पर सुबह से ही डीएम व एसपी ले रहे थे जायजा

किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर के पश्चिमपाली स्थित बाजार समिति परिसर में मतगणना...

मतगणना स्थल पर सुबह से ही डीएम व एसपी ले रहे थे जायजा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीFri, 22 Oct 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। एक प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के पश्चिमपाली स्थित बाजार समिति परिसर में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु हो गयी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। सभी टेबल पर वेब कैमरा लगे थे। ताकि मतगणना की सारी प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष हो सके। वेब कैमरा के जरिए मतगणना की लाइव तस्वीर चुनाव आयोग तक पहुंच रही थी। मतगणना की शुरुआत से ही डीएम डा. आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष मतगणना स्थल पर मौजूद थे। मतगणना शुरु होने से पहले घूम-घूम कर डीएम व एसपी मतगणना टेबल व मतगणना हाल का जायजा ले रहे थे। साथ में एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीओ अनवर जावेद भी थे। मतगणना टेबल व हॉल का जायजा के दौरान डीएम श्री प्रकाश ने मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। ताकि मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हो सके। एसपी श्री आशीष भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। कांउटिंग हॉल के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। यहां तक कि मीडियाकर्मी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। डीपीआरओ के साथ मीडियाकर्मी को कांउटिंग हाल में ले जाया जा रहा था।

डीएम व एसपी के निर्देश का असर हुआ कि मतगणना कार्य भी ससमय पूरा हो गया। सबसे पहले ईवीएम से हुए मतदान की मतगणना कराई गयी। जिसका फायदा हुआ कि मुखिया का रिजल्ट जल्द आना शुरु हो गया। मतगणना की शुरुआत के आधे घंटे बाद ही मुखिया के रुझान शुरु हो गए थे। सबसे पहले हालामाला पंचायत का परिणाम निकला। उसके बाद बेलवा पंचायत का परिणाम आया। हालांकि परिणाम की अधिकारिक घोषणा होने में शाम चार बज गए। लेकिन जो प्रत्याशी जीतते गए वो हॉल से बाहर निकलकर अपना परिणाम मीडियाकर्मियों तक पहुंचता रहे। मुखिया प्रत्याशी के परिणाम के बाद जिला परिषद सदस्य के दो पदों का परिणाम आया। विजेता जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने प्रमाण पत्र दिया। उसके बाद देर शाम तक सभी विजेता मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच को प्रमाण पत्र दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें