ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक ने की बैठक

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक ने की बैठक

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को रचना भवन में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग...

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक ने की बैठक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 24 Aug 2022 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

बुधवार को रचना भवन में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक ने जिले में जल जीवन हरियाली के तहत चल रही जल शक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। विभाग के निदेशक ए. के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जल शक्ति अभियान अन्तर्गत जल संरक्षण से संबंधित कार्यों तथा सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार निजी तालाब, रेन वाटर सोख्ता आदि से केन्द्रीय दल को अवगत कराया गया। जिसमें केन्द्रीय दल द्वारा जिलान्तर्गत जलशक्ति अभियान से संबंधित किये गये कार्यों की सराहना की गई। सार्वजनिक कुआं के जीर्णोद्धार हेतु भी निर्देश दिया गया। साथ ही अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में हो रही प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिला अंतर्गत पौधरोपण की प्रगति पर रिपोर्ट को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बैठक उप विकास आयुक्त मनन राम, वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेश प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सहायक निदेशक उद्यान , जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े