पोठिया। निज संवाददाता
शुक्रवार संध्या को किशनगंज-ठाकुरगंज पथ स्थित धुमनिया दफ्तरी चाय बागान के समीप टेम्पू ओर ट्रैक्टर में सीधे टक्कर होने से चालक सहित 4 लोग घायल हो गया। अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी ईश्वरी प्रसाद ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घटना स्थल से दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया है। ग्रामीणों ने घायलों को इलाज हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा उस समय दफ्तरी चाय बागान के समीप हुई जब ठाकुरगंज की ओर से आ रही पुआल से लदा ट्रैक्टर किशनगंज की ओर से आ रही टेम्पू से सीधे टकरा गई। जिससे टेम्पू में सवार चंद्र शेखर सिंह (36) सहित उनके दो पुत्री तथा टेम्पू चालक बुरी तरह जख्मी है। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेज गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। इधर ओपी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वे पहुंचे। लेकिन इससे पहले घायलों को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल भेज दिया गया था।