ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसीएम ने किया सड़क का उद्घाटन

सीएम ने किया सड़क का उद्घाटन

मुख्यमंत्री गली-नली योजना के तहत बनने वाली सड़क का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए ठाकुरगंज प्रखंड के 22 पंचायतों में हुए सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सभी...

सीएम ने किया सड़क का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 29 Aug 2020 04:06 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री गली-नली योजना के तहत बनने वाली सड़क का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए ठाकुरगंज प्रखंड के 22 पंचायतों में हुए सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सभी स्थानों पर एलईडी लगाकर मुखिया व प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में गांव के लोगो के साथ उद्घाटन कार्यक्रम को देखा गया। चुरली पंचायत के वार्ड नंबर 10 ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक नौशाद आलम की उपस्थिति में विधायक द्वारा फीता काटकर सड़क का उदघाटन किया गया। मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान भी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का सपना गली नली योजना धरातल पर उतर रहा है। वही जल नल योजना भी पूरे विधानसभा में अंतिम चरण में है। बहुत जल्द लोगो के घरों में शुद्ध पेय जल पीने को मिलेगा। इस मौके पर मुखिया रजीव पासवान, वार्ड सदस्य रेखा देवी सदस्य प्रतिनिधि बजरंगी राजभर, पंचायत सचिव, विजय महासेठ के अलावे ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें