स्टेशन परिसर पर लगेगा चाइल्डहेल्प डेस्क
किशनगंज। नगर संवाददाता बिहान डब्ल्यू एम एस की परियोजना संस्था द्वारा जीआरपी व आरपीएफ संवेदीकरण कार्यशाला रेलवे स्टेशन के सभागार में शनिवार को...

किशनगंज। नगर संवाददाता
बिहान डब्ल्यू एम एस की परियोजना संस्था द्वारा जीआरपी व आरपीएफ संवेदीकरण कार्यशाला रेलवे स्टेशन के सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार तथा प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था के जिला कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश कुमार द्वारा संस्था के कार्यों पर चर्चा की गई। मानव व्यापार के रोकथाम पर वर्तमान समय की दशा और दिशा पर चर्चा की गई तथा रेलवे द्वारा मानक एस ओ पी पर विस्तार से पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से चर्चा भी की गई और दिखाया भी गया। मुख्य रूप से रेलवे के मानक एसओपी की धारा 4 और 5 जिसमें स्टेशन परिसर में मिलने वाले बच्चे और रेल में मिलने वाले बच्चे के बारे में उसके पुनर्वासन के बारे में चर्चा है। बाद में एक खुला सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने शंका समाधान का प्रयास किया। सबों के द्वारा 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के अल्प आवास गृह नहीं होने की समस्या पर ध्यान अंकित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि जल्द ही रेलवे के मानक एसओपी अनुरूप स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क का निर्माण किया जाएगा तथा एक निगरानी समिति भी बनाई जाएगी। पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव पर भी रेलवे काम कर रही है। गत माह बच्चों के विमुक्ति करण और मानव तस्कर के विरुद्ध किए गए कार्यवाही के कारण संस्था द्वारा रेल थानाध्यक्ष तथा जीआरपी के सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता पंकज कुमार झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार, जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी सहित आरपीएफ जीआरपी के सभी पदाधिकारी कर्मी संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश कुमार, रणधीर कुमार सिंह, लीगल एडवाइजर शाह चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक अधिवक्ता पंकज कुमार झा, मुजाहिद आलम व अरबाज आलम उपस्थित थे। संस्था को सहयोग चाइल्ड लाइन 1098 कर रही थी ।
