ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसीएए व एनपीआर को वापस ले केन्द्र सरकार

सीएए व एनपीआर को वापस ले केन्द्र सरकार

बहादुरगंज। बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी हाट में नागरिकता संशोधन कानून सीएए, नागरिकता जनसंख्या पंजी, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ एक दिवसीय अवामी बेदारी तहरीक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत...

सीएए व एनपीआर को वापस ले केन्द्र सरकार
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 18 Jan 2020 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

बहादुरगंज। बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी हाट में नागरिकता संशोधन कानून सीएए, नागरिकता जनसंख्या पंजी, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ एक दिवसीय अवामी बेदारी तहरीक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत मौलाना अबुल कलाम नूरी ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना मुफ्ती जसीम अख्तर ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार ने देश में अमन व शांति को बर्बाद करने के लिए तरह तरह के साजिश रच रहे हैं। हिन्दू मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का मुहिम चलाया जा रहा है। वहीं अली हुसैन मस्जिद के इमाम मौलाना मुजतबा अनवर रशीदी ने कहा कि इस कानून से हमारी गंगा जमुनी तहजीब को बहुत नुकसान पहुंचेगा।सभा को मौलाना अबुल कलाम नूरी, समाजसेवी मिसकात आलम, समिति प्रतिनिधि हैदर आलम, मुफ्ती शब्बीर आलम, मुफ्ती नुरुल हक़, मौलाना रुहुल अमीन, मौलवी सईद, सेवानिवृत्त बैंककर्मी महबूब आलम आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें