कार व बाइक में टक्कर, दो लोग घायल
पोठिया। निज संवाददाता ठाकुरगंज-इसलामपुर सड़क स्थित पोठिया पेट्रोल पम्प के निकट बुधवार रात को...
पोठिया। निज संवाददाता
ठाकुरगंज-इसलामपुर सड़क स्थित पोठिया पेट्रोल पम्प के निकट बुधवार रात को बाइक और कार की आमने सामने टक्कर से दो लोग घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों घायल हुए लोगों को इलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया है। जिसका इलाज किशनगंज में जारी है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को यह सड़क हादसा तब हुई जब पोठिया चौक से आ रही कार पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पम्प जा रही थी कि इसी क्रम में इस्लामपुर की ओर से आ रही बाइक सीधे कार से टकरा गई। इससे बाइक चालक तथा बाइक पर सवार एक महिला बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कार चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है। कार चालक का इलाज इस्लामपुर में चल रहा है।
फोटो 16 सितंबर केगंज 15 : ठाकुरगांज -इस्लामपुर सड़क पोठिया के पेट्रोल पम्प निकट सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार
