ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबीएसएफ महानिरीक्षक ने किया बॉर्डर का दौरा

बीएसएफ महानिरीक्षक ने किया बॉर्डर का दौरा

बीएसएफ सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के आईजी अजमल सिंह कठात एवं डीआईजी ऑपरेशन एमपीएस भटी ने सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज का दौरा किया। दो दिवसीय दौरे के क्रम में पहले दिन गुरुवार को...

बीएसएफ महानिरीक्षक ने किया बॉर्डर का दौरा
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 14 Jul 2018 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएफ सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के आईजी अजमल सिंह कठात एवं डीआईजी ऑपरेशन एमपीएस भटी ने सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज का दौरा किया। दो दिवसीय दौरे के क्रम में पहले दिन गुरुवार को महानिरीक्षक का स्वागत क्षेत्रीय मुख्यालय में किया गया। डीआईजी देवी शरण सिंह, कमांडेंट मनोज कुमार, टूआईसी विभास साहा एवं डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार द्वारा स्वागत किया गया।

महानिरीक्षक श्री कठात ने दो नये बॉर्डर आउट पोस्ट बीओपी आंडीगच्छ एवं बड़ानंदी का उद्घाटन किया किया। इसके साथ श्री कठात ने भारत बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। सीमा के निरीक्षण के उपरांत श्री कठात ने क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें